ChhattisgarhINDIAखास-खबर
डाइट के स्वयंसेवकों ने चलाया मतदाता जागरूकता हेतु दीवान लेखन कैंपेन




खैरागढ़, 12 अप्रैल 2024//
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार एडीएम प्रेम कुमार पटेल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर तथा स्वीप नोडल लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 56 मतदान केन्द्र में शत-प्रतिशत मतदान हेतु दीवार लेखन कार्य का कैंपेन चलाया। मतदाता जागरूकता से संबंधित दीवार लेखन में विशेष कर अभिनव सोनी, वीर सिंह, कीर्तन कंवर, गीतांजलि कंवर, होमेश्वरी साहू, रितु चंद्रवंशी, चंद्रिका चंद्रवंशी, टिकेश्वरी पाल एवं डाइट के स्वीप नोडल कृष्ण कुमार वर्मा की विशेष भूमिका रही।