कटघोरा। पाली थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में डीजल भरा था. पलटने के कारण डीजल सड़क पर फैल गया. ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर बाल्टी लेकर पहुंच गए. लोग बाल्टी में डीजल भर-भरकर अपने घर ले गए. यह नजारा करीब 1 घंटा तक देखने को मिला.

जानकारी के मुताबिक, घटना पाली थाना के डूमरकछार के समीप सुबह 10.30बजे हुई. डीजल लोड टैंकर पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा और अन्य साधन लेकर टैंकर के पास पहुंच गए और गिर रहे डीजल पेट्रोल को भरने लगे. देखते ही देखते वहां मानो पेट्रोल की लूट मच गई. धक्कामुक्की में लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे थे. साथ ही कोरोना महामारी को भूलकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे.
पाली पुलिस को सूचना करने पर 112 की टीम घटना स्थल पहुंची. तब तक लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर डीजल पेट्रोल इकट्ठा करने में लगे हुए थे. 112 की टीम ने लोगों को वहां से भगाया. टैंकर में लिखे नंबर से मालिक को दुर्घटना की सूचना दी गई.
Like this:
Like Loading...
Related