
कुई-कुकदुर – प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत आज ग्राम पुटपुटा, पोलमी,भेंड़ागढ़,कामठी में आज कृष्णा पुसाम जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमिर पुसाम के द्वारा अपने जनपद क्षेत्र में सभी हितग्राही कृषकों को नि:शुल्क विद्युत पंप और डीजल पंप भुगतान वितरण किया गया जिसमें सभी जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे सभी किसान ने जनपद सदस्य और जिला सदस्य का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी गण के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

