ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
ग्राम पुटपुटा मे किया गया डीजल पंप व विद्युत पंप का वितरण

पोलमी – वनांचल ग्राम पुटपुटा मे किसानो को डीजल पंप व विद्युत पंप का वितरण जनपद सदस्य कृष्ण पुसाम के हाथो से किया गया जिसमे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमिर पुसाम, पटपुटा सरपंच श्रीमती चितरेखा बार्वे दिनेश खरे पंचगण अधिकारी कर्मचारी और ग्राम के मुखिया व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
डीजल पंप और विद्युत पंप प्राप्त कर ग्रामीण हितग्राही बहुत प्रसन्न हुए।


