क्या दुर्ग कलेक्टर ने लाठियों से दुकानदार व राहगीरों को पीटा ? सोशल मीडिया में वायरल VIDEO का “VIRAL SACH” पढ़िये.

दुर्ग 2 अप्रैल 2021। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ घंटों से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ एक कैप्शन अंग्रेजी में लिखा है- जिससे ये दावा किया जा रहा है कि दुर्ग के कलेक्टर सर्वेश भुरे मास्क नहीं पहनने पर लाठी से दुकानदारों से पीट रहे हैं। 19 सेकंड के इस वीडियो पर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे थे। बिना वीडियो की सच्चाई परखे, लोग इसे व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर भी कर रहे थे। Ap news के कई पाठकों ने वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई जाननी चाही। चूंकि वीडियो में नजर आ रहा शख्स प्रथम दृष्टिया कलेक्टर के कद काठी से मैच करता था, लिहाजा कई पाठकों ने हमारे पास भी इस वीडियो को दुर्ग कलेक्टर के नाम से ही भेजा।

हालांकि सर्वेश भुरे की छवि सौम्य अफसर की है, लिहाजा यकीन कर पाना मुश्किल था कि वो इस बेदर्दी से दुकानदार व राहगीरों पर लाठियां बरसायें हो…फिर भी पाठकों के अनुरोध पर हमने इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने का प्रयास किया। सबसे पहले हमने इस वीडियो को बारिकी से देखा। वीडियो के लांग शॉट में चेहरा नजर नहीं आ रहा था, लिहाजा शख्स की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन वीडियो के14 सेकंड में कुछ फ्रेम के लिए जब शख्स का चेहरा क्लोज हुआ तो मालूम पड़ा कि ये दुर्ग कलेक्टर सर्वेशरभुरे नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कबीरधाम जिले के बोड़ला खंड आदिवासी बहुल छेत्र दर्जनपुर पंचायत में लालमाटी ग्राम के 8 घर जलकर राख हो गए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग जिला इकाई के द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना स्वरूप दैनिक उपयोग की रासन कपड़े बर्तन आदि भेंट किया गया कबीरधाम जिले के बोड़ला खंड आदिवासी बहुल छेत्र दर्जनपुर पंचायत में लालमाटी ग्राम के 8 घर जलकर राख हो गए ईष्वर कृपा से जनहानि नही […]

You May Like

You cannot copy content of this page