मानसिक मुश्किलों पर संवाद, प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. प्रमोद गुप्ता का प्रेरक सेमिनार खैरागढ़ में


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ : – क्रांति ज्योति सावित्री फुले स्मृति आयोजन के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय सभागार परिसर 2 कलेक्टोरेट के सामने खैरागढ़ में शिक्षा और मानसिक विकास के विभिन्न आयाम विषय पर सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन के दबाव, शिक्षा, तनाव प्रबंधन और वर्तमान जीवन को आनंदपूर्ण बनाने की विधियों पर सार्थक संवाद स्थापित करना है.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रख्यात मनोचिकित्सक एवं मोटिवेटर डॉ. प्रमोद गुप्ता होंगे, प्रदेश अध्यक्ष मनो चिकित्सक संघ छत्तीसगढ़ और State Institute of Mental Health and Neurosciences (SIMHANS), Devada, Durg के निदेशक हैं. वे जीवन के दबाव, प्रेम, कार्यस्थल तनाव, परीक्षा और मानसिक संतुलन बनाए रखने के व्यावहारिक उपायों पर मार्गदर्शन देंगे. कार्यक्रम में संवादात्मक सत्र एवं प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा, कलेक्टर इंद्रजीत एस. चंदवाल, डीएफओ पंकज राजपूत, सीईओ जिला पंचायत प्रेमकुमार पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन पूनम सुरेखा गोपाल एवं विप्लव साहू करेंगे तथा संयोजन नीलेश कुमार द्वारा किया जाएगा.
आयोजकों ने नागरिकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.




