Chhattisgarhखास-खबर
डायल 112 के जवान हुए पदोन्नत


छत्तीसगढ़ डायल 112 सी-4 सिविल लाईन रायपुर में कार्यरत आरक्षक (दू.स.) मनोज भोई, युगल वर्मा एवं अरूण पाठक को सी-4 के सभागृह में श्री धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डायल 112 द्वारा जवानो को फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। इस दौरान के.पी.एस. धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक डायल 112 एवं डायल 112 के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।