डायल 112, सी-4 रायपुर को बार बार मोबाईल से काल कर अभद्र असामाजिक शब्दों का प्रयोग कर काल ट्रेकरो को परेशान करने वाले आरोपी को चौकी दमापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला- कबीरधाम (छ.ग.)।

डायल 112, सी-4 रायपुर से शिकायत प्राप्त हुआ है कि एक मोबाइल नंबर 7489699660 धारक जयराम नेताम पिता भुवनेश्वर नेताम उम्र 30 साल सा. मटरुसे चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम के द्वारा अपने मोबाईल से सेन्टलाईज्ड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर डायल 112, सी-4 रायपुर को 04 बार काल कर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर काल ट्रेकरो को परेशान कर डायल 112, सी 4 की आपातकालीन सेवा में अनावश्यक रूप से व्यवधान उत्पन्न किया है। कि शिकायत पत्र प्राप्त होते ही कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंन्द्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी दमापुर सहायक उप.निरीक्षक रघुवंश पाटिल के कुशल नेतृत्व में तत्काल आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोबाइल धारक जयराम नेताम पिता भुवनेश्वर नेताम उम्र 30 साल सा. मटरूसे चौकी दामापुर थाना कुंण्डा के विरुद्ध धारा 151 पंजीबद्ध कर आज दिनांक-25/01/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस कार्य में चौकी प्रभारी दामापुर, सउनि रघुवंश पाटिल, प्र. आर. 355 रघुनंदन चंद्रवंशी, आर. 493 हिरेश सिंह ठाकुर, सैनिक 75 खगेश्वर साहु का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईरान ने परमाणु समझौते पर अमेरिका के साथ सीधे बात करने की इच्छा जाहिर की

‘‘यदि हम वार्ता प्रक्रिया में ऐसे चरण पर पहुंचते हैं, जहां अच्छी गारंटी के साथ अच्छा समझौता करने के लिए अमेरिकियों के साथ वार्ता करने की आवश्यकता होगी, तो हम इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे।’’ 

You May Like

You cannot copy content of this page