रायपुर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरौद में धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने किया ध्वजारोहण।

रायपुर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरौद में धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने किया ध्वजारोहण।

रायपुर,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्मिलित होकर ध्वजारोहण की कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ जिसके बाद विधायक शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस 75 वा वर्ष की बधाई देते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि मैं इस पावन बेला पर सभी महान वीर योद्धाओं को भारत माता के वीर सपूतों को नमन करती हूं और ऐसे किसान जिसके बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है जिनके खून पसीने की मेहनत से खेतों में अनाज की पैदावार होती है जिससे दुनिया का हर प्राणी जीवन जी रहा है ऐसे किसान भाइयों को नमन करती हूं ।
स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है आज से 75 वर्ष पूर्व भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी भारत जिसने अपना अस्तित्व खो दिया था तो पुनः अपनी पहचान मिली अंग्रेज भारत आए और यहां के परिवेश को बड़े ध्यान से जानने और पहचानने के बाद हमारी कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए हम पर आक्रमण किया और करीब 200 वर्षों तक हम पर शासन किया हमारे वीर योद्धाओं ने कई लड़ाइयां लड़ी और उसके बाद जाकर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली।
जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा देश प्राचीन काल से ही कृषि प्रधान देश रहा है और 15 अगस्त 1947 के बाद हमारे कृषि क्षेत्र में भी काफी बदलाव आया है आजादी के बाद हम कृषि में नई तकनीकी और फसल उगाने में नए तरीकों का इस्तेमाल अधिक मात्रा में फसल का उत्पादन करते हैं और आज हमारा देश अनाज का निर्यात करने में सबसे आगे है सन 1965 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और आज यह नारा काफी हद तक सिद्ध होता है आज हमारे छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल जो एक किसान पुत्र हैं उन्होंने किसान की हर समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास किया है अभी 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दूसरी किस्त जारी करने का ऐलान किया है उसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूं।
आज आजादी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के द्वारा किए गए प्रयासों से हमने काफी तरक्की कर ली है इस वैज्ञानिक तकनीकी के कारण आज भारत चंद्रमा और मंगल तक का सफर तय कर चुका है नए वैज्ञानिक तकनीकी को हर दिन नया कर इस देश को एक नई तरक्की की ओर ले जा रहे हैं विज्ञान और तकनीकी को हम अपने लिए हर क्षेत्र में अपना रहे हैं कृषि शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान और तकनीकी को अपनाकर हम खुद को प्रगतिशील देशों के समक्ष खड़ा कर पाए हैं आजादी के बाद हमने हर क्षेत्र में प्रगति की और रोज नए आयामों को लिख रहे हैं। आजादी के इस अवसर पर जहाँ हम देश की प्रगति के नए आयामों के बारे में चर्चा कर रहे हैं वही हमें गुलामी और उस मंजर को कभी नहीं भूलना चाहिए जहां हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी आज भी उन महान व्यक्तियों को याद कर हमारी आंखें नम हो जाती हैं ।हमें आज के नए भारत की चकाचौंध में उन महान आत्माओं को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया । वही विधायक शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है जिसमें शक्ति,मोहला मानपुर, मनेंद्रगढ़, और सारंगढ़ शामिल है। वही कार्यक्रम के दौरान स सादा विकास समिति अध्यक्ष एवं प्राचार्य के द्वारा कई मांग की गई जिसमें विधायक अनीता योगेश शर्मा ने जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और 11वीं एवं 12वीं की कक्षा को चालू करने की मांग को लेकर माननीय मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से बात करके तुरंत प्रारंभ कराने की घोषणा की प्रोजेक्टर देने की घोषणा की एवं टाइल्स लगाने की भी घोषणा की है इस शुभ अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा मैं आप को संबोधित करते हुए उन महान आत्माओं को मेरा शत-शत प्रणाम और श्रद्धांजलि देते हुए अपनी इन बातों को विराम देती हूं आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जी पी नायक, साला की प्राचार्य श्रीमती रीता चक्रवर्ती, सी के नायक, पीके नायक, सरपंच प्रतिनिधि शिव वर्मा, यशवंत वर्मा रामनारायण बंजारे परमानंद वर्मा पलाश मनु, कुलदीप शर्मा, भागवत वर्मा, आयुष वर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, हेम वर्मा, गजाधर यदु, ज्ञानेश वर्मा,कमल किशोर, लक्ष्मी नायक, दिव्या वर्मा, भागीरथी एवं समस्त कार्यकर्ता गण व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शाला व स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित रहे।।