धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 61 लाख के गांजे के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एमपी में खपाने की थी तैयारी

धमतरी. अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गांजा परिवहन करने वाले अंतर राज्य गांजा तस्कर को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 305 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को बेसिक व विजिबल पुलिसिंग करते हुए विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिया है, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। इसी कड़ी में 8 अगस्त को थाना प्रभारी सिहावा नोहर सिंह मंडावी को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि बोराई की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिक्री करने हेतु सिहावा की ओर ले जा रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने सूचना की तस्दीक करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ त्वरित कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी सिहावा ने तत्काल टीम तैयार कर गवाहों के साथ घठुला बस स्टैंड-बोराई मार्ग पर घेराबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग किया गया। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आने पर रोका गया। पुलिस को देखकर पिकअप में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पिकअप से उतरकर जंगल की ओर भाग गया। पिकअप चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश यादव निवासी अर्जुनी, पोस्ट अमलीडीह थाना पाली जिला उमरिया मध्यप्रदेश बताया तथा उसके साथ बैठे दूसरे व्यक्ति का नाम उमेंद कुमार तिवारी निवासी बुढार जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश बताया। संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पिकअप वाहन की तलाशी ली गई।

13 बोरियों में मिला गांजा

तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में अन्य बोरियों के साथ सफेद रंग की 13 बोरियों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ में खुलासा हुआ कि उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा क्रय कर अवैध रूप से परिवहन करते हुए बिक्री करने हेतु मध्यप्रदेश ले जा रहे थे, लेकिन धमतरी पुलिस के सक्रिय सूचना तंत्र व तत्परता से की गई कार्यवाही के कारण तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 13 बोरियों में भरे कुल 305 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 61 लाख रुपए (इकसठ लाख रुपए) को विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त कर सीलबंद किया गया।

वाहन को भी किया गया जप्त

मादक पदार्थ गांजा के अवैध रूप से परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक-MP-18-GA-3837 कीमती करीबन 6 लाख रुपए एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर विधि अनुरूप कार्यवाही किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

एक अन्य आरोपी हुआ फरार

मामले में पिकअप वाहन से उतरकर फरार होने वाले आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। साथ ही विवेचना क्रम में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के संबंध में भी साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

नीलेश यादव पिता कांशी लाल यादव उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 10 अर्जुनी पोस्ट अम्लीडीह, थाना पाली जिला उमरिया मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मॉ का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम, रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है - नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा।

मॉ का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम, रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है – नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा। 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का आयेजन कवर्धा, 08 अगस्त 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन भोरमदेव क्लब क्षीरपानी कॉलोनी में किया […]

You May Like

You cannot copy content of this page