ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को धमधा पत्रकार संघ ने दिया श्रद्धांजलि
धमधा – बीते दिनों हुए बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पूरा प्रदेश हताहत है और कड़ी कार्यवाही की मांग लगातार कर रहा है वहीं धमधा पत्रकार संघ द्वारा अपने पत्रकार भाई की मृत्यु पर एक जुट होकर श्रद्धांजलि दी उसके छायाचित्र पर पुष्प हार एवं दीप जलाकर दिवंगत आत्मा को नमन किया। वही पत्रकार संघ अध्यक्ष निकेत ताम्रकार ने आरोपी ठेकेदार के द्वारा पत्रकार की हत्या करने और उसे सेप्टिक टैंक में दफनाने जैसा दरिंदगी कृत्य की निंदा की और वही शासन प्रशासन से पत्रकार सुरक्षा कानून कड़ाई से लागू करने की बात कही। इस मौके पर प्रदीप ताम्रकार,रामकुमार यादव,सुधीर ताम्रकार,अमन कुरैशी,दुलेश्वर साहू, करण ताम्रकार,कमलेश कोचर,महेंद्र ताम्रकार,मुकेश ताम्रकार मौजूद रहे।