Chhattisgarhखास-खबर
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग को DGP ने दिया इनाम…..टीआई,प्रधान आरक्षक और आरक्षक होंगे नगद इनाम से पुरस्कृत….ATM मशीन के कैश वाहन चालक और गार्ड को गोली मारकर हुई थी लूट


रायपुर। जिला रायगढ़ के एटीएम मशीन में पैसा रिचार्ज करते समय कैश वाहन चालक एवं गार्ड को गोली मारकर पैसा लूटने की घटना पर थाना कोतरारोड़, जिला-रायगढ़ में पंजीबद्ध अप… 125/2020, परा 302. 307. 397. 201, 34 भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में गठित पुलिस टीम द्वारा 10 घन्टे में अपराधियो को गिरफ्तार कर लूट की रकम को बरामद करने के फलस्वरूप गृहमंत्री, छ.ग. द्वारा पुलिस टीम की सफलता हेतु इनाम की घोषणा से अनुरूप उत्साहवर्धन एवं मनोबल बनाये रखने हेतु अधि./कर्म के नाम के सम्मुख दर्शाए गये नगद राशि से पुरस्कृत किया जाता है ।इसमे टीआई,प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत 28 लोगो को नगद इनाम दिया जा रहा है।

