BIG NewsTrending News

DGCA ने तय की हवाई किराये की 7 श्रेणियां, जानिए आपको चुकाना होगा कितना किराया

DGCA issues 7 fare bands, fix lower and upper limit of domestic flights fare
Image Source : GOOGLE

नई दिल्‍ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने गुरुवार को हवाई किराये की सात श्रेणी जारी की हैं और प्रत्‍येक श्रेणी के लिए न्‍यूनतम व अधिकतम किराये को अधिसूचित किया है। हवाई मार्गों को 7 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, पहला 40 मिनट से कम की उड़ान, दूसरा 40 से 60 मिनट की उड़ान, तीसरा 60 से 90 मिनट की उड़ान, चौथा 90 से 120 मिनट की उड़ान, पांचवां 120 से 150 मिनट की उड़ान, छठवां 150 से 180 मिनट की उड़ान और सातवां 180 से 210 मिनट की उड़ान। देश के भीतर सभी मार्ग इन 7 श्रेणियों के अंतर्गत कवर होते हैं।

डीजीसीए ने बताया कि 40 मिनट से कम समय में यात्रा पूरी होने वाली उड़ानों के लिए किराये की निचली सीमा 2000 रुपए और अधिकतम सीमा 6000 रुपए होगी। वहीं 40 से 60 मिनट में यात्रा पूरी करने वाली उड़ानों के लिए न्‍यूनतम किराया 2500 रुपए और अधिकतम किराया 7500 रुपए होगा।

60 से 90 मिनट में यात्रा पूरी करने वाली उड़ानों के लिए न्‍यूनतम किराया 3000 रुपए और अधिकतम किराया 9000 रुपए होगा। 90 से 120 मिनट में यात्रा पूरी करने वाली उड़ानों, जैसे दिल्‍ली-मुंबई मार्ग, के लिए किराये की निचली सीमा 3500 रुपए और ऊपरी सीमा 10,000 रुपए है।

120 से 150 मिनट के भीतर सफर पूरा करने वाली उड़ानों, जैसे दिल्‍ली-बेंगलुरु मार्ग, के लिए न्‍यूनतम किराया 4500 रुपए और अधिकतम किराया 13000 रुपए होगा। 150 से 180 मिनट के बीच यात्रा पूरी करने वाली उड़ानों, जैसे दिल्‍ली-इम्‍फाल मार्ग, के लिए न्‍यून‍तम किराया 5500 रुपए और अधिकतम किराया 15700 रुपए है। 180 से 210 मिनट में यात्रा पूरी करने वाली उड़ानों, जैसे दिल्‍ली-कोयंबटूर मार्ग पर, न्‍यूनतम किराया 6500 रुपए और अधिकतम किराया 18600 रुपए होगा।

नागरिक उड्डयन सचिव ने बताया कि 40 प्रतिशत सीटें बैंड के मध्य प्‍वॉइंट से कम किराये पर बेची जाएंगी। उदाहरण के लिए 3500 रुपए और 10,000 रुपए का मिड प्‍वॉइंट 6700 रुपए है। इसलिए 40 प्रतिशत सीटों को 6700 रुपए से कम कीमत पर बेचा जाएगा। इस तरह हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किराया नियंत्रण से बाहर न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page