कवर्धा : श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु ,मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा है हनुमान जन्मोत्सव।

कवर्धा : श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु ,मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा है हनुमान जन्मोत्सव।

विकास सोनी, AP NEWS : कवर्धा। धर्मनगरी कवर्धा में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। भारी संख्या में श्रद्धालु शहर में स्थित विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्ति का गुणगान कर रहे है।

नगर के हनुमान मंदिर में आज हनुमान जनमोत्सव की धूम रही।श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्घालु सम्मिलित हुए। शनिवार को सूर्योदय के साथ ही जिले के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया, जो दिन भर चलता रहा।
शहर में कई स्थानों पर विभिन्न आयोजन समिति की ओर से विशेष भंडारा सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती पर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मंडी प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। नगर के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में आकर्षक सजावट करते हुए हनुमान का मनोहारी श्रृंगार किया गया , साथ ही साथ रुद्राभिषेक किया गया।
