ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
अमरकंटक:- नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक के लोडेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे रुद्र यज्ञ में शामिल हुए पंडरिया क्षेत्र के भक्तजन।

अमरकंटक:- नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक के लोडेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे रुद्र यज्ञ में शामिल हुए पंडरिया क्षेत्र के भक्तजन।
मध्य्प्रदेश के अमरकंटक के नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक धाम के श्री लोडेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे यज्ञ में शामिल होने के लिए पंडरिया क्षेत्र के अनेक भक्त जन पहुँच रहे है एवं यज्ञ भगवान से क्षेत्र एवं प्रकृति की मंगलकामना के लिए आशीर्वाद लिये, महाशिवरात्रि में अमरकंटक धाम के संतो-महंतों के आशीर्वाद लेते हुए राजू महाराजजी, श्यामसुंदर महाराजजी पिपरिया, अजित जोगी के मितान कवर सिंग एवं साथ मे राजेश चन्द्राकर संतोष चन्द्राकर सुरेश चन्द्राकर किशुनगढ़ गजपाल चन्द्राकर खरहट्टा सुरेश साहू तिलाईभाट कृष्णा कुमार पप्पू सभी साधु-संतो से आशीर्वाद लिए।