जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ राज्य के महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष बनाई गई देवकुमारी चन्द्रवंशी !
कवर्धा -: जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के मुख्य संरक्षक डां.इन्द्रेश कुमार जी व ममता सहगल जी राष्ट्रीय संयोजक के निर्देश पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के अनुशंसा राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी के सहमति से महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा वंदना त्यागी ने देश के सभी राज्यों में संगठन का विस्तार की है! जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन समिति की महिला विंग प्रदेशाध्यक्षा देवकुमारी चन्द्रवंशी को नियुक्त की गई है! आप को बता दें ! देवकुमारी चन्द्रवंशी कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष के अलावा कबीरधाम भाजपा के जिला अध्यक्ष के रुप में कार्य कर चुकी हैं देवकुमारी चन्द्रवंशी वर्तमान समय में जिला भाजपा संगठन कबीरधाम में सक्रिय होकर राजनीति करती है! देवकुमारी चन्द्रवंशी के इन्ही सक्रियता को देख कर जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ राज्य के महिला विंग की प्रदेशाध्यक्षा की जिम्मेदारी सौपी गई है! देवकुमारी चन्द्रवंशी की जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन इकाई छत्तीसगढ़ महिला विंग की प्रदेशाध्यक्षा नियुक्ति पर समर्थकों में हर्ष है और बधाई देने वाले में विजय धृतलहरे प्रदेश अध्यक्ष मोतीराम चन्द्रवंशी पुर्व विधायक के अलावा बडी संख्या में समर्थक बधाई दिये है!
जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में चलाया जा रहा हस्ताक्षर महा अभियान बहुत बड़े आन्दोलन का रूप ले सकता है। प्रत्येक राज्य, उसके प्रत्येक जिले और जिलों के हर शहर, कस्बे और गांव के हर घर, हर सनातनी को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा जा सकता है।
28 नवंबर, बुद्धवार रात्रि 8 बजे फेसबुक पेज से लाईव है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी Jsf योद्धाओं की जिम्मेदारी है कि हम प्रयासपूर्वक सभी Jsf योद्धाओं और आम सनातनियों को भी इस लाईव से जुड़ना सुनिश्चित करें।