नेहरू युवा केंद्र राजनादगांव के मार्गदर्शन मेंविकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता


राजनादगांव। युवा केंद्र राजनादगांव के मार्गदर्शन में
विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छुईखदान ब्लाक के ग्राम जिला टोला चुचरूगपुर में खेल संपन्न हुआ। इस शानदार आयोजन में करीब 11 12 युवक-युवती मंडलों ने हिस्सा लिया जिसमें कबड्डी में ग्राम गहीरा टोला के युवा मंडलों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वातिय स्थान ठाकुर टोला के युवा मंडल ने प्राप्त किया। साथ में दौड़, खुर्शी दौड़, खो खो व अन्य खेल का भी आयोजन किया गया था जिसमें शानदार प्रतिभागियों ने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया और सफल भी रहे इन सफल खिलाड़ियों को सील्ड,टी शर्ट व प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री देकर उत्साह बढ़ाने का कार्य हमारे नेहरू युवा केंद्र की ओर से किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे ग्राम पंचायत सरपंच नरसिंह साहू क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेम लाल साहू पूर्व जनपद सदस्य संतनराम साहू ,अजय सिंह ठाकुर , इमरान खान एवं अन्य साथी व महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले सभी युवा मंडल युक्ति मंडल जिनके महत्वपूर्ण सहयोग के कारण आज का शानदार आयोजन हो पाया जिसके लिए सभी युवा युवती साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं आगे भी आप ऐसे ही हमारे नेहरू युवा केंद्र को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ बधाई।
