विकासखंड स्तरीया युवा महोत्सव का आयोजन ग्राम बिरकोना में संपन्न


विकासखंड स्तरीया युवा महोत्सव का आयोजन ग्राम बिरकोना में संपन्न
कवर्धा, 10 दिसम्बर 2021। विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन ग्राम बिरकोना में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी लाल साहू, विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा श्री वीरेंद्र साहू, श्री होरी लाल साहू, श्री नरेश चंद्राकर, श्री नरेश साहू जनपद सदस्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चेतन पांडेय, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एम. एल. पटेला, विभिन्न विद्यालयों से आऐ हुए शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्कूली विद्यार्थियों, प्रतिभागियों की उपस्थिति में खेलकूद, बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शास्त्रीय संगीत, नृत्य, छतीसगढी लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा एवं व्यंजन का आयोजन शारदा संगीत महाविद्यालय कवर्धा में भी सम्पन्न हुआ।