विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना ने किया विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण


छुईखदान। दिनांक 5/08/2023 दिन शनिवार प्रातः कालीन बैग लेस स्कूल संचालन की गतिविधियों एवं शासन के शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीन स्तर पर जांच के लिए रमेन्द्र डडसेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान के द्वारा विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला महराटोला में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित मिले जो बैगलेस शैक्षिक गतिविधियों में संलग्न थे। बच्चों से सीधे शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ कर गुणवत्ता परीक्षण किया जिसमें बच्चे काफी हद तक सफल दिखे। प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कमरे के लिए 11.20 लाख की स्वीकृति की जानकारी दी गई जिसका लाभ सीधे बच्चों को होना बताया गया। प्राथमिक शाला लक्ष्मणपुर में बच्चों का स्तर सामान्य बताया गया तथा इस पर शिक्षकों को ध्यान देने कहा गया। पूर्व माध्यमिक शाला बालक छुईखदान में सभी शिक्षक उपस्थित मिले दर्ज के विरुद्ध शिक्षक संख्या कम होने तथा अपेक्षा अनुरूप शैक्षणिक कठिनाई होने की समस्या को सूने । जिसका निराकरण अतिशीघ्र करने का आश्वासन माननीय अधिकारी द्वारा दिया गया। सभी शालाओं में निशुल्क पाठ्य पुस्तकें गणवेश नोटबुक का वितरण कराया जा चुका है जिसका लाभ बच्चे ले रहे हैं।बैगलेस डे को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा के साथ साथ साहित्यिक सांस्कृतिक ग्रामीण खेल सृजनशीलता को जोड़कर उपयोगी बनाने के लिए कहा गया।