
पंडरिया-विकासखंड पंडरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलेगांव में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाए गिनाते हुए,उनका फायदा अंतिम व्यक्ति तक दिलाने का संदेश दिया गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के. उदघोषक राकेश सोनी के द्वारा कार्यक्रम में लोगो को शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कलीराम चंद्राकर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।कार्यक्रम में जनपद स्तर के सभी विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बृजेश सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एवं सार्थकता तभी सिद्ध होता है कि अंतिम पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके। इसी को लेकर इसकी जानकारी ग्रामवासी को अपने ग्राम में ही लाभ मिल सके।
कुछ हितग्राहियों को उज्जवला एवं आयुषमान कार्ड का
आनस्पाट लाभ दिया गया ।प्राथमिक, माध्यमिक,हाई स्कूल के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही क्विज में शामिल युवाओं और खेल में विशेष उपलब्धि प्राप्त युवाओं को टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया ।
यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओ एवम इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुचाने योजनाओ को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचाने है।यात्रा के तहत 26 जनवरी तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कैम्प आयोजित होंगे।
कैम्प में ग्रामीण क्षेत्र की ये योजनाए शामिल-
आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,प्रधानमंत्री सम्मान योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना,हर घर जल जल जीवन मिशन,स्वामित्व योजना,जन धन योजना,अटल पेंशन योजना,पी एम ज्योति बीमा योजना शामिल है।
कार्यक्रम में गांव के सरपंच सोहन सारथी,बहोरिक साहु,संतोष साहु,भीषम चंद्रवंशी , अशोक देवांगन,दिलिप एवम सभी विभाग के कर्मचारी लोग उपस्थित थे।

