World
दुनियाभर की आलोचना के बावजूद भी संयुक्त राष्ट्र से किनारा नहीं करना चाहता चीन, उसके लिए UN क्यों जरूरी है?

China United Nations: चीन संयुक्त राष्ट्र में उन देशों के समर्थन की उम्मीद कर रहा है, जिनसे उसकी दोस्ती है और जिनमें से कई को उसने वित्तीय मदद दी है जबकि अमेरिका नीति गुट जिसमें जी-7 शामिल हैं, लगातार चीन के प्रति मुखर हो रहे हैं।