20 जुलाई को होगी जल संसाधन विभाग अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) परीक्षा

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
परीक्षा के दिन अनिवार्य रूप से दो घंटे पहले पहुंचे
मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य
खैरागढ़ 18 जुलाई 2025/
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम), रायपुर द्वारा जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों हेतु आयोजित की जा रही लिखित भर्ती परीक्षा (WRSE25) का आयोजन 20 जुलाई 2025, रविवार को किया जाएगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपने प्रोफाइल लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त लिंक पर क्लिक कर भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
परीक्षा के दिन अनिवार्य रूप से दो घंटे पहले पहुंचे
परीक्षा दिवस पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा ताकि पहचान पत्र से सत्यापन एवं फिस्टिंग (Frisking) की प्रक्रिया पूरी की जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व, अर्थात प्रातः 9:45 बजे परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। इस समय के पश्चात किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डाक से नहीं भेजे जाएंगे प्रवेश पत्र
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परीक्षार्थी को डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर परीक्षार्थी व्यापम के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 अथवा मोबाइल नंबर 8269801982 पर प्रातः 10:00 से सायं 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे – मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय/कॉलेज का फोटोयुक्त परिचय पत्र या अंकसूची – साथ लाना होगा। फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी।
परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश
परीक्षा के दिन हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर आएं। केवल चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें। कान में कोई भी आभूषण पहनना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा शुरू होने के पहले आधा घंटा एवं समाप्ति के अंतिम आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना पूर्णतः वर्जित है। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, पाउच, संचार उपकरण या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाना पूरी तरह वर्जित है।



