बीजापुर मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, नेशनल पार्क एरिया लगभग नक्सल मुक्त

रायपुर। बीजापुर जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ को लेकर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की मजबूत रणनीति और सटीक कार्रवाई के चलते एक बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली दिलीप बेडजा सहित चार नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन के बाद नेशनल पार्क क्षेत्र लगभग नक्सल मुक्त हो चुका है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि कार्रवाई से पहले नक्सली दिलीप बेडजा को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने के लिए समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसने हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ा। इसके बाद मजबूरी में सुरक्षाबलों को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि बस्तर अंचल में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित किया जा सके।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन पार्टी को प्राप्त होगा।


