उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, धिकुड़िया को राजस्व ग्राम बनाने की मांग की

उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से की मुलाकात, धिकुड़िया को पृथक राजस्व ग्राम बनाने पर आवश्यक दिशा निर्देश

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
कवर्धा, 27 अगस्त 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज बुधवार को कवर्धा प्रवास के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना तथा प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा दिलाया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि गाँव-गरीब-किसान की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लोहारा से पिपरिया क्षेत्र तक के ग्रामीण पहुँचे। इस दौरान ग्राम धमकी के ग्रामीणों ने उपमुख्यंत्री श्री शर्मा से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि ग्राम धमकी राजस्व ग्राम बड़ा है। इस ग्राम के मोहल्ला धिकुड़िया को पृथक राजस्व ग्राम पंचायत बनाया जा सकता है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने इसके अलावा सड़कों की मरम्मत, पेयजल सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई समस्याएं भी रखीं। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने क्षेत्र, ग्राम पंचायतों में आयोजित सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम करके हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार इस दिशा में काम भी कर रही है।