ChhattisgarhINDIAखास-खबर

मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है- उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री बोले- पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज

समारोह में उपमुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित

मां शाकम्भरी महोत्सव में जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी सहित पटेल समाज के गणमान्य नागरिक हुए शामिल

खैरागढ़, 30 जनवरी 2024//

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज मंगलवार को अपने एक दिवसीय जिले के प्रवास के दौरान पचपेड़ी (ठेलकाडीह) में आयोजित छात्र प्रतिभा सम्मान एवं मां शाकम्भरी महोत्सव आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने मां शाकम्भरी देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है। उन्होंने पटेल समाज की तारिफ करते हुए कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज है। उन्होंने कहा कि समाज पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज का मूल व्यवसाय खेती-किसानी, सब्जी-भाजी के उत्पादन कर अपने अजीवका का साधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पटेल समाज को अब कृषि के क्षेत्र के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र मे अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। समारोह को जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पटेल समाज अध्यक्ष टूकेश पटेल, सरपंच अश्वनी टंडन ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित पटेल समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक नंबर लाने वाले धनेश्वरी, भारती सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने माताओ से हंसी ठिठोली करते हुए महतारी वंदन योजना पर भी जल्द अमल करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने डोंगरगढ़ और पचपेड़ी में पटेल समाज को भवन निर्माण के लिए 10-10लाख रूपये देने की घोषणा की है।

विष्णुदेव सरकार, पालन हारी सरकार – उपमुख्यमंत्री शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत दी है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान की खरीदी किया जा रहा है। वही प्रति क्विंटल 3100 रूपये धान का समर्थन मूल्य में खरीदी की भी बात कही है। श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई गई है। जिसका पहला जत्था 7 फ़रवरी को निकलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page