अतिथि प्राध्यापकों की त्वरित नियुक्ति कर , महाविद्यालय में अध्ययन कार्य प्रारंभ करें विभाग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने ज़िले भर के महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 की पढ़ाई तुरंत प्रारंभ कराने एवं अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन।
जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने कहा की हम देखते हैं कि कोरोना का 02 वर्ष का दंश झेलने के बाद शिक्षा का स्तर काफी हद तक नीचे आया है। वर्तमान में दुर्ग संभाग का एक मात्र शासकीय विश्वविद्यालय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग है जिसका परीक्षा परिणाम लगभग सभी विषयों का बेहद चिंताजनक है। परीक्षा परिणाम को देखने से पता चलता है कि दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों का परीक्षा परिणाम 50% तक ही सीमित रह गया है। छत्तीसगढ़ का विद्यार्थियों समाज अच्छे अध्यापक का न होने का दंश झेल रहे हैं अंग्रेजी जैसे विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक अनेकों महाविद्यालय में नहीं जिसका नतिजा हमें आज देखने को मिल रहा है। दिनांक 04/07/23 को जारी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का कला संकाय के तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम पर नज़र डालें तो 26 हजार परीक्षार्थी में मात्र 11 हजार बस पास है। ऐसे में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए वर्तमान शिक्षा सत्र की पढ़ाई इसी माह से प्रारंभ कराई जाएं एवं सभी विषयों के लिए पर्याप्त संख्या में प्राध्यापक की व्यवस्था किया जाएं। इन्हीं मांगों को लेकर आज उच्च शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया।
नगरमंत्री कृष्णा साहू ने बताया कि पंडरिया महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहद ख़राब आया है जिसका प्रमुख कारण प्राध्यापक का न होना साथ ही सभी विषयों की कक्षाएं नियमित न लगना हैं।
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से पंडरिया नगर के नगरमंत्री कृष्णा साहू तुलसी यादव मिथलेश लक्ष्मण राजेश पनारिया संदीप मानस लिला खेमलाल राजेन्द्र गुलसन थानेस राकेश चमन निकुंज एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।