डीजल पेट्रोल में लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ जोगी कांग्रेस का प्रदर्शन केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया
कांग्रेस भाजपा दोनों एक ही सिक्के के पहलू है एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ दोनो जनता को पेट्रोल और डीजल में टैक्स बढ़ाकर डस रहे है – सुनील केशरवानी
कांग्रेस दिखावे की राजनीति कर रही है वास्तव में ने प्रदेश की चिंता है तो राज्य द्वारा लगने वाला डीजल पेट्रोल के टैक्स में कटौती करें और भाजपा को करारा जवाब देवे – सुनील केशरवानी
महामारी के दौरान मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 2.74 लाख करोड रुपए वसूले इस पैसे से पूरे भारत को टीका, 718 जिला में ऑक्सीजन संयंत्र ,29 राज्य में एम्स की स्थापना और 25 करोड़ गरीबों को 6 – 6 हजार रुपए की मदद मिल सकती थी लेकिन मिला कुछ भी नही – आशीष ठाकुर /दिलीप सोनी
लोहारा /कवर्धा – जोगी कांग्रेस के द्वारा सहसपुर लोहारा के बस स्टैंड में बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन करके मांग किया गया कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द ही पेट्रोल और डीजल की महंगाई पर रोक लगाए ।जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केसरवानी ने कहां की कांग्रेस, भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ दोनों जनता को महंगाई की मार से डस रहे हैं मजबूर जनता महंगाई की मार से मर रही है।कांग्रेस दिखावे की राजनीति कर रही है वास्तव में इन्हें हमारे राज्य की जनता की थोड़ी सी भी फिक्र है तो राज्य सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल पर लिया जाने वाला टैक्स कम करें और राज्य की जनता को राहत देवे। जिला उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर और ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा की आम जनता बहुत परेशान है कबीरधाम जिले में 100 रुपए के पार डीजल और पेट्रोल बिक रहे हैं मोदी सरकार और बघेल सरकार दोनों जनता की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं । कांग्रेस की प्रदर्शन में आगे साइकल और पीछे डीजल ,पेट्रोल फूंकते हुए चार पहिया गाड़ी होती है । महामारी के दौरान मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 2.74 लाख करोड़ टैक्स की वसूली किये । इस पैसे से पूरे भारत में टीका , 718 जिले में ऑक्सीजन संयंत्र ,29 राज्यो में एम्स की स्थापना और 25 करोड़ गरीब को ₹6000 की मदद ले सकती थी मगर मिला कुछ भी नहीं।
इस दौरान गजेंद्र मरकाम ,गणेश पात्रे, इशाक खान, बिहारी पटेल, रंजीत वर्मा, आफताब खान, खिलेशकांत, सुखचंद अहिलेश्वर, कृष्णा पात्रे, अकरम खान, आशिफ खान, जे डी मानिकपुरी, हेमदास, संतोष डाहीरे, राम किंकर वर्मा, छोटे लाल, मन्थिर, यशवंत, राजेश, कैलाश, दुर्गेश, अनिकेत, महेश, रमेश, पुष्पराज, रमेश नेताम, नोमेश, परमेश्वर, झल्ला, दहरु, कुलेश्वर सहित जनता कांग्रेसी उपस्थित थे ।