लेबर कोड लागू : पंडरिया शक्कर कारखाने में तत्काल लागू कर श्रमिकों को लाभ दिलाने की मांग तेज

लेबर कोड लागू : पंडरिया शक्कर कारखाने में तत्काल लागू कर श्रमिकों को लाभ दिलाने की मांग तेज

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : भारतीय मजदूर संघ जिला कबीरधाम के प्रतिनिधिमंडल ने आज पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंधन को नवीन श्रम संहिताओं (Labour Codes) का तत्काल पालन सुनिश्चित कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री आशिष चंद्रवंशी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को श्रमिक हित में ऐतिहासिक नए लेबर कोड लागू करने के लिए हृदयपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि —
➡ लेबर कोड लागू होने से देशभर के करोड़ों श्रमिकों को सुरक्षा, सम्मान एवं समान अधिकार मिलेंगे।
➡ पंडरिया शक्कर कारखाने में लगभग 600 से अधिक श्रमिक वर्षों से कार्यरत हैं, परंतु उन्हें नियुक्ति पत्र, न्यूनतम वेतन, PF/ESI, ओवरटाइम, स्वास्थ्य-सुरक्षा मानक सहित कई कानूनी लाभ अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं।
🛑 मजदूरों को अधिकार देने का समय आ गया है.
भारतीय मजदूर संघ ने कारख़ाना प्रबंधक एवं महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में माँग की —
✔ सभी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र तत्काल जारी हो
✔ न्यूनतम वेतन व ओवरटाइम का भुगतान नियम अनुसार हो
✔ PF/ESI व सामाजिक सुरक्षा लाभ दिया जाए
✔ Equal Pay for Equal Work लागू किया जाए
✔ OSH कोड के अनुसार श्रमिक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
यदि शीघ्र प्रभाव से श्रमिकों को लाभ नहीं मिला तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
जिला महामंत्री श्री आशीष चंद्रवंशी ने कहा —
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रमिकों के सुनहरे भविष्य हेतु जो ऐतिहासिक कदम उठाया है, वह कारखाना मे कार्यरत सभी श्रमिकों के लिए वरदान है। अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह कानून जमीन पर पूरी तरह लागू हो।”


