

नई दिल्ली :’कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में मास्क को अहम बताया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने भी एक अहम सुनवाई में कहा कि यह वायरस के प्रसार को रोकने में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। हाईकोर्ट का यह फैसला निजी कारों में भी मास्क नहीं पहनने पर चालान किए जाने को चुनौती दिए जाने वाली एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया है। लेकिन हाई कोर्ट ने वाहन को सार्वजनिक स्थान करार देते हुए कहा कि अगर कोई कार में अकेले भी जा रहा है तो भी उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में महामारी की रोकथाम में मास्क की अहमियत को लेकर हुए शोधों और विशेषज्ञों की सलाह का हवाला दिया है।