Defence Sector के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए ‘Make in India’ पर रहेगा जोर


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली. आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए ‘Make in India’ पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम वर्ष वार समय सीमा के साथ आयात पर प्रतिबंध के लिए हथियारों/ प्लेटफार्मों की एक सूची को notify करेंगे। आयातित पुर्जों का स्वदेशीकरण होगा, ताकि हम विदेशी देशों पर कम निर्भर रहें। उन्होंने कहा कि रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्वत: मंजूरी मार्ग से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जाएगी।
Foreign Direct Investment limit in defence manufacturing under automatic route is being raised from 49% to 74%: Finance Minister Nirmala Sitharaman. #EconomicPackage pic.twitter.com/z4dtXJrQSp
— ANI (@ANI) May 16, 2020
Watch Video



