दीपक कन्हैया जंघेल ने किया 8 वी बार रक्तदान

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला केसीजी के ग्राम विचार पुर के होनहार युवा दीपक कन्हैया जंघेल ने लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त मिल सके इस मुहिम में काम कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने एक अति आवश्यक मरीज जो ग्राम मुरमुडा निवासी को राजनादगांव जाकर 8 वी बार रक्तदान किया । राजनादगांव के चिन्मय हॉस्पिटल में एडमिट है दीपक रक्तदान के साथ साथ समाजिक कार्यकर्ता भी है और युवाओ को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहे है कई लोगों को रक्त दिला चुके है। जन कल्याण परिवार एवं आदर्श नवयुवक युवक मंडल के युवाओं ने इनका हौसला आफजाई किया जिसमें मनोज साहू, दिगेंद्र सिंह ध्रुव,किशन मडावी,सरोज डहरवाल,अमित साहू,सहदेव नेताम, यशवंत साहू ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।