BIG NewsChhattisgarhINDIAKabirdham
टाटावाही के स्कूल के पीछे 7 वर्षीय मासूम लड़की की संदिग्ध हालात में मिली लाश। सिर पर भारी वस्तु से मार कर की गई हत्या। ग्रामीणों को है आशंका..


कवर्धा। टाटावाही के स्कूल के पीछे 7 वर्षीय मासूम लड़की की संदिग्ध हालात में मिली लाश।
सिर पर किसी भारी चीज से वार कर की गई है हत्या। लड़की का शव बिटगार्ड के मकान के कुछ दूरी पर ही मिला है । पुलिस ने पूछताछ के लिए बिटगार्ड को लिया हिरासत में । ग्रामीणों को लड़की के साथ जोर जबरदस्ती किए जाने फिर हत्या करने की है आशंका ।