ChhattisgarhINDIAखास-खबर

दिनांक – 13//03/2024 पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा0पु0से0) द्वारा लोकसभा चुनाव तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


जिला – केसीजी
उक्त कार्यशाला में जिला केसीजी के अधि0/कर्म0 उपस्थित थें।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने लिया जायजा।
▶ असामाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रतिबंधात्क कार्यवाही करने का दिया निर्देश।
▶ सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने व शांति भंग करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने दिया गया निर्देश
▶ अवैध शराब, गाजा आदि नशीले पदार्थ हथियार व प्रलोभन में दी जाने वाली कैश एवं वस्तु बरामदगी पर की जावेगी कार्यवाही ।
▶ अन्तर्राज्यीय सीमा पर रखी जायेगी कड़ी नजर।
▶ अनावश्यक बैनरध्पोस्टर लगाने वालो पर की जाएगी कार्यवाही ।
▶ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन पर की जायेगी त्वरित कार्यवाही।
आज दिनांक 13.03.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल द्वारा अति0पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय,व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, गण्डई लालचंद मोहले, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय उपुअ  प्रदीप येरेवार, एवं जालबांधा ओपी प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे की उपस्थिति में जिले के थानाध/चौकी प्रभारियों की मींटिग लेकर लोकसभा चुनाव के तैयारियों व कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई। इस संबंध में अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के द्वारा भारतीय दंण्ड विधान के तहत अपराध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही इन नियमो को कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया । कार्याशाला में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक  लालचंद मोहले के द्वारा मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया एवं इस संबंध में जारी चुनावी निर्देशिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक  प्रदीप येरेवार एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  प्रतिभा लहरे जी के द्वारा संपति निरूपण अधिनियम के संबंध में जानकारी एवं कार्यवाही करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे जी के द्वारा आदर्श आंचार संहिता का पालन करने के साथ-साथ इस पर किस प्रकार से पालन किया जाना है। इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में उपस्थित थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक  शिवशंकर गेन्दले एवं थाना प्रभारी ठेलकाडीह  आलोक साहू व थाना प्रभारी मोहगांव  धर्मेन्द्र वैषणव के द्वारा नक्सल क्षेत्रो में अपनाये जाने वाले सुरक्षा संबंधी नियमों के साथ साथ एकजुट होकर निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई इस संबंध में अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया। अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं समंस/वारंटो की तमीली पर विशेष बल दिया गया। थानो में लंबित अपराध, मर्ग, एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु हिदायत दिया गया। अपराधों के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्यवाही कर जुऑ, अवैध शराब बिक्री नशाखोरी पर नियंत्रण करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया। अगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो एवं अन्तर्राज्यीय सीमा में अवैध शराब, गांजा, आदि नशीले पदार्थ व असामजिक तत्वो के आवागमन पर नियंत्रण के लिए मोबाईल चेक पोस्ट स्थापित कर गहनता से जांच कर अवैधानिक पदार्थ पाये जाने पर विधि के अनुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। एम.व्ही. एक्ट की कार्यवाही में गति लाने हिदायत दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के वातावरण को दूषित करने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के सोशल मीडिया पर सत्त निगाह रखने हिदायत दिया गया। किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले या समाज के शांति के मार्ग में बाधा बनने वाले गतिविधि पाये जाने पर तत्काल विधि के अनुसार सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए लगातार गुंडे बदमाशों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। केसीजी पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करना चाहते हैं। कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त मीटिंग में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के समस्त थानाध्चौकी ,खैरागढ़ ठेलकाडीह, छुईखदान,गण्डई, गातापार, मोहगांव, साल्हेवारा, बकरकटृटा, जालबॉधा सायबर सेल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधि0ध्कर्म0 उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page