World
Daria Dugin Death: पुतिन के करीबी और यूक्रेन युद्ध के मास्टरमाइंड की हत्या की कोशिश में बेटी की मौत, कार में हुआ धमाका

Daria Dugin Death: ये हत्या उस वक्त हुई, जब वह अपनी लैंड क्रूजर प्राडो कार से घर जा रही थीं। ये हमला मास्को के पास हुआ, जहां उनकी कार को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया। अचानक हुई घटना से आसपास हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस और खुद अलेक्जेंडर भी मौके पर पहुंचे।