World
Dar Returns Pakistan : डर हुआ दूर तो लौट आए “डार”, अब फिर चलाएंगे पाकिस्तान की सरकार

Dar Returns Pakistan :पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार करीब पांच साल तक देश से निष्कासित रहने के बाद अब पुनः अपने वतन लौट आए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी बनाए जाने के बाद अब तक लंदन में डार स्व-निर्वासित जीवन जी रहे थे।