ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा रोड पंडरिया में हुआ ख़तरनाक हादसा चलती कार के ऊपर गिरा पेड़।

पंडरिया प्रतिनिधि पंकज साहू
कवर्धा रोड पंडरिया में हुआ ख़तरनाक हादसा चलती कार के ऊपर गिरा पेड़।

दो तीन दिनों से अभी मौसम ख़राब होने के कारण आज पंडरिया में बहुत ही तेज बारिश हुआ और ओले भी गिरे घंटो बारिश होने के कारण ख़तरनाक हादसा हुई चलती कार के ऊपर गिरा बड़ा पेड़। बारिश और ओले के साथ साथ बहुत ही तेज हवाएं चली और तेज हवाएं के करना पेड़ बीच रास्ते में कार के ऊपर गिर गया । लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। बैठे हुए सभी लोग सुरक्षित है।

