BIG NewsTrending News

Cyclone Amphan: पहली बार दो आपदाओं से एक साथ हो रहा है सामना, NDRF है पूरी तरह मुस्‍तैद

It is first time NDRF having to face two disasters simultaneously, says SN Pradhan
Image Source : PIB

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एसएन प्रधान ने मंगलवार को कहा कि यह पहली बार है कि हम एक साथ दो आपदाओं का सामना कर रहे हैं। हम कोरोना वायरस महामारी के बीच चक्रवात अम्‍फान की दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं। हम इस चुनौती की विशालता के अनुसार कदम उठा रहे हैं।

प्रधान ने बताया कि अम्‍फान चक्रवात कल सुबह तटीय इलाकों से टकराएगा। इसे अत्‍यंत भयंकर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में रखा गया है और इसके अनुसार ही सारी तैयारियां की जा रही हैं।

प्रधान ने बताया कि 6 अतिरिक्‍त एनडीआरएफ बटालियन से चार-चार टीमों को स्‍टैंड-बाई मोड पर रखा गया है। इन टीमों को आने वाली जरूरतों के मुताबिक त्‍वरित सूचना पर भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा एयर लिफ्ट कर प्रभावित इलाकों में भेजा जा सकेगा।

एनडीआरएफ की टीमों को पश्चिम बंगाल के 7 जिलों और ओडिशा के 6 जिलों में तैनात किया गया है। प्रधान ने कहा कि अम्‍फान का प्रभाव पिछले साल आए फणी चक्रवात के बराबर होगा और नुकसान भी उतना ही ज्‍यादा होगा।  

15 टीमों को ओडिशा और 19 टीमों को पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है। इन टीम के पास वायरलेस और सेटेलाइट फोन हैं। इनके पास ट्री कटर्स और पोल कटर्स भी हैं। सभी टीमों को पीपीई किट भी प्रदान किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page