कबीरधाम जिले में आयुष्मान भारत पखवाडा अंतर्गत सायकल रैली वा स्वास्थ्य शिविर काआयोजन किया गया


कबीरधाम जिले में आयुष्मान भारत पखवाडा अंतर्गत सायकल रैली वा स्वास्थ्य शिविर काआयोजन किया गया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधीकरण दिल्ली के निर्देशानुसार तथा मा. मुख्यमंत्री एंव मा.स्वास्थ्य मत्री छ.ग.शासन के मंशानुरुप दिनांक 02.10.2022 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डा.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के सफलतम 4 वर्ष दिनांक 23.09.2022 को पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, आम जनमानस को जागरुक करने तथा 100% आम जनमानस को योजना का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन विभिन्न स्वरुपो मे की जा रही है ।
इसी अनुक्रम भारत के राष्ट्र पिता स्व. माहत्मा गान्धी जी की जयंति के उपलक्ष्य मे दिनांक 02.10.2022 को कबीरधाम जिला मुख्यालय मे आयुष्मान पखवाडा मनाते हुए

विशाल सायकल रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय कबीरधाम से प्रारम्भ होकर ———- कलेक्ट्रेट कॉलोनी ——– गंगा नगर ————— लोहारा नाका ————— सिग्नल चौक————— अंबेडकर चौक ———– रानी दुर्गा चौक ————– पुनः वापस जिला चिकित्सालय कबीरधाम में समापन किया गया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुजॉय मुखर्जी के मार्गदर्शन में डॉक्टर के. पी
जांगड़े, डॉक्टर गजेंद्र सिंह कौशल वा डॉक्टर सूर्यकांत भारती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री राजकुमार तिवारी जी विशिष्ट अतिथि श्री भागवत साहू जी रहे कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एव अंत में योजना के संबंध में मुख्य अतिथि द्वारा विस्तार पूर्वक लोगो को जानकारी दिया गया साथ ही समस्त हितग्राहियों को T shirts Cap वा प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड वितरण कर हेलोजन बलून हवा में उड़ते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया साथी उक्त दिवस के उपलक्ष्य में चंद्रयान हेल्थ केयर हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे OPD, Test एवम डायग्नोस्टिक जांच निशुल्क किया गया है यह निःशुल्क जांच शिविर 04 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जावेगी।