ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
नगर पंचायत पांडातराई में सरस्वती सायकल योजना के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।


कवर्धा। नगर पंचायत पांडातराई में सरस्वती सायकल योजना के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पांडातराई फिरोज खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने 130 छात्राओं को सायकल वितरित किया। इस मौके पर फिरोज खान ने कहा कि सभी छात्राओं को निश्चित ही सायकल से स्कूल तक आने में आसानी होगी। सभी को समय में स्कूल पहुंचना आसान होगा। साथ ही सभी छात्राओं के चेहरे पे सायकल मिलने से सभी के चेहरे में काफी खुशी थी।इस मौके पर जुगल पांडेय विधायक प्रतिनिधि पुष्कर लहँगीर एल्डरमैन देवेंद्र जी पार्षद देवेंद्र गुप्ता पार्षद प्रदीप जायसवाल पार्षद मनोज गोयल पार्षद अस्सु अली पार्षद जलेश चंद्रवंशी झड़ी राम बारमते व नगरवासी उपस्थित थे।