शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

बोड़ला। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। सरस्वती योजना के तहत 9वीं की 25 छात्राओं को साइकिल दी गई। साइकिल मिलते ही बच्चियों के चेहर खिल उठे, छात्राओं की खुशी फूली नही समा रही थी।
अतिथियों ने सरस्वती साइकिल वितरण के पहले अपने उद्बोधन दिया और बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया. साथ ही बच्चों को साइकिल नहीं होने के कारण आने वाली परेशानियों और इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी।

संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने कहा कि अब बच्चियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेंगी ,ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है,और साथ ही सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साइकिल वितरण कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी शाला विकास समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी,जनपद सदस्य पवन चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी , संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी, शिक्षक बीआर साहू, अगम दास मानिकपुरी, उत्तम वर्मा, शिक्षिका कविता द्विवेदी, ममता गुप्ता, अंजू निर्मलकर व विद्यार्थी गण सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
