निरंतर प्रयासों से ही ऊपर उठता है व्यक्ति- एडीजे
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व आलोक कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मदराकोही में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए अंतर संकुल साइबर अवेयरनेस एवं करियर सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र के सफल व्यक्तियों ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चन्द्र कुमार कश्यप अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश खैरागढ़ व गुरु प्रसाद देवांगन जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, महेश कुमार साहू, पीएलवी गोलूदास, प्राचार्य शिवलाल साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में एडीजे कश्यप करियर के संबंध में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं। विभिन्न उदाहरणों और कहानियों के माध्यम से बच्चों को करियर चुनने के संबंध में समझाया गया।
आगे श्री कश्यप ने पोक्सो एक्ट, मोटरयान अधिनियम, साइबर अपराध, छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, घरेलू हिंसा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आगे कार्यक्रम में जेएमएफसी गुरु प्रसाद देवांगन छात्रों को बताया कि हर व्यक्ति बचपन से ही कोई न कोई जॉब के लिए गोल तय करता है, परंतु जब पढ़ाई के साथ बड़ा होता है, तो उसका नौकरी प्रति नजरिया ही बदल जाता है। विद्यार्थियों को अच्छी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं पर नजर रखनी चाहिए। वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगिता की परीक्षाएं दें।
पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने कहा कि स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग आम है साथ ही विज्ञान का यह आविष्कार वरदान और अभिशाप दोनों हो सकता है आप अपने विवेक से इसका उपयोग शिक्षा और कैरियर निर्माण के लिए कर सकते हैं।
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्य शिवलाल साहू ने विद्यार्थियों से मार्गदर्शन व काउंसलिग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों को करियर के संबंध में गाइडेंस प्रदान करने के लिए हिरेंद्र कुमार साहू,महेश कुमार साहू, सीमा दिल्लीवार, डॉ प्रियंका, देहुती साहू, छविराज, सहित संस्था के शिक्षक गण पुष्पा सोनी, राखी मिश्रा, संगीता बैस, शशि लता, पूजा झा, आरिफ खान, भंवरलाल, भीमदास उपस्थित रहे।