शासकीय प्राथमिक शाला मेंकृष्ण जन्माष्टमी में दही लूट

शासकीय प्राथमिक शाला मेंकृष्ण जन्माष्टमी में दही लूट
AP न्यूज कुंडा
पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत कुंडा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया । सर्व प्रथम राधाकृष्ण बने बच्चों की पूजा अर्चना से किया गया।इसी बीच विद्यार्थियों ने गगनभेदी जयकारा लगाकर कार्यक्रम को आनंदमई बना दिए। इसके पश्चात शाला परिसर में पारंपरिक तरीके से दही-हांडी बांधकर दही लूट किया गया जिसमे स्कूली बच्चों ने भाग लिया । ऊंचाई में टांगी मटकी को लड़के नाचते गाते पिरामिड बनाते हुए मटकी तक पहुंचकर उसे फोड़कर माखन लूट मचाई। मटकी फोड़ने वाली टोली को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक भरत कुमार डोरे ने बताया कि भाई कंस के अत्याचार को कारागार में रह सह रही बहन देवकी ने भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अपनी आठवीं संतान के रूप में श्रीकृष्ण को जन्म दिया था। भगवान विष्णु ने पृथ्वी को कंस के अत्याचार और आतंक से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। इसी कथा के अनुसार हर साल भाद्रपद की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। उक्त कायकर्म में प्रधान पाठक श्रीमती शैल सोयम, शिक्षिका कु मनीषा मंगेशकर, शिक्षक राहुल चंद्राकर, व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।