Sports
CSK की हार के बाद छलका फैन्स का दर्द, ट्विटर पर सुरेश रैना से लगाई वापस आने की गुहार

सीएसके की टीम के इस लचर परफॉर्मेंस को देखते हुए फैन्स ने ट्विटर पर सुरेश रैना से वापस टीम के साथ जुड़ने की गुहार लगाई। कुछ फैन्स ने तो यह तक कह दिया है कि रैना के बिना सीएसके कुछ नहीं है।