ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया पोलमी:- मतदान केन्द्र मे समय से पहले मतदाताओं की उमड़ी भीड़।

पंडरिया पोलमी:- मतदान केन्द्र मे समय से पहले मतदाताओं की उमड़ी भीड़।

पोलमी – ग्राम पंचायत पोलमी पोलींग बुथ 19 व 20 मे समय से पहले मतदाताओं की उमण गई भीड़ मतदान करने का समय 7 बजे से 6 बजे तक निर्धारित है जिसमे 6 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला , जो सुबह से लाईन लगा कर इंतजार करते रहे,जैसे ही मतदान की घोषणा होते ही सब लोग लाईन से वोट डाल कर मताधिकार के तहत मतदान कर खुशी का अनुभव किए,जिससे पता चलता है कि लोग जागरूक हो रहे हैं पहले से ज्यादा जागरूक हो रहे मतदाता शतप्रतिशत वोट करने के लिए घर से निकल पड़े जैसे सुबह से भीड़ लगी थी उसी प्रकार से दोपहर 12 बजे तक लगी रही भीड़ 11 बजे तक की कुल वोटींग बुथ क्रमांक 19 मे 490 तथा बुथ क्रमांक 20 मे 411 वोट पड़े