ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी में कृषकों को हुआ करोडों का भुगतान”

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी में कृषकों को हुआ करोडों का भुगतान”
कवर्धा, 01 अगस्त 2024। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन एवं उप संचालक कृषि अमित कुमार मोहंती के सफल क्रियान्वयन से जिले किसानो को लगातार कृषि विभाग के योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 में जिले के कृषको द्वारा चना, गेहू, सिंचित एवं गेहू असिंचित फसल के लिए फसल बीमा कराया गया था। जिसमें इस वर्ष रबी 2023-24 में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवं उपज में कमी के आधार पर 32 हजार 114 कृषकों को 69 करोड़ 89 लाख 40 हजार 5 सौ 3 रूपए का सफल दावा भुगतान क्रियान्वयक बीमा कंपनी द्वारा