जिले के जिस ग्राम में हुई नक्सल मुठभेड़, वहॉ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित किया गया, क्रिकेट प्रतियोगिता।
पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम मोटर सायकल से पहूंचे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र
जहॉ पहले चलती थी, नक्सलियों की गोलियां वहां बजे नगाड़े
कवर्धा। जिला कबीरधाम के थाना तरेगांव जंगल अंतर्गत सीमावर्ती राज्य से लगे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम धुमाछापर एवं झुरगीदादर में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दिनॉंक 28.02.2022 से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
विदित हो कि ग्राम धुमाछापर में विगत वर्ष में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हो चुकी है तथा उक्त क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की आसूचना प्राप्त होने पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् कार्यक्रम किया जाना काफी चुनौती पूर्ण होने से तथा आम रास्ता सहज नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला कबीरधाम को नक्सल मुक्त कराये जाने के उद्देश्य से ग्राम धुमाछापर एवं झुरगीदादर में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा स्वंय कार्यक्रम के समापन समारोह में दुर्गंम वनांचल क्षेत्र से होते हुए ग्रामवासियों को सम्बोद्धन करने पहूंचे।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में वनांचल ग्राम तरेगांव जंगल, आमानारा, झुरगीदादर, गाड़ाघाट, छापरटोला, आमापानी, बोक्करखार, भरतपुर, कौहापानी एवं सरहदी राज्य मध्यप्रदेश के देवगांव, चीतानचना की टीम भी प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने उत्कृष्ठ खेल का परिचय दिया जिस पर ग्राम बारपानी एवं झुरगीदादर के टीमों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया।
जिसमें ग्राम बारपानी की टीम प्रतियोगिता की विजयी टीम रही। डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा विजयी टीम तथा प्रतियोगिता में शामिल समस्त टीमों के उत्कृष्ठ खेल भावना का सराहना कर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा विजयी टीम को प्रतियोगिता की विजय राशि 5,000 रूपये नगद एवं शील्ड देकर सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियो को हेलमेट वितरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ग्राम झुरगीदादर एवं बाद में ग्राम धुमाछापर पहूंचकर क्षेत्रवासियों एवं कार्यक्रम में सम्मिलत सभी ग्रामवासियों का उक्त आयोजन में सम्मिलित होने तथा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए अभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में क्षेत्र में नक्सल घटनाओं से अवगत कराकर वर्तमान परिवेश में हो रही गतिविधियों के संबंध में ग्रामवासियों को अवगत कराकर नक्सली विचारधाराओं से दुर रहकर नक्सल गतिविधियों के संबंध में पुलिस की हरसंभव मदद करने आग्रह किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम की महिलाओं को दैनिक उपयोग के लिए बर्तन वितरण किया गया।क
्षेत्र के बच्चों के उचित शिक्षा एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाने की मंशा से स्कुली किताब, कापी, पेन्सिल एवं गणवेश वितरण किया जाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव दिये जाने हिदायत दिया गया तथा उन्हें शिक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवगत कराये जाने बताया गया। इसी प्रकार होली त्यौहार को ग्राम में हर्ष उल्लास से मनाये जाने के लिए ग्राम के युवकों एवं बुजुर्ग को फागुन गीत के लिए नगाड़ा देकर त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं दी।