Sports
CPL T20 : ट्रिनबागो की लगातार सातवीं जीत जबकि गयाना पहुंचा तीसरे स्थान पर

ट्रिनबागो ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कोलिन मुनरो (54 गेंदों पर 65) के अर्धशतक तथा कप्तान कीरेन पोलार्ड की 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन की तेजतर्रार पारी से चार विकेट पर 184 रन बनाये।