BIG NewsINDIATrending News

Covid19: जुलाई में अब तक मिले 6 लाख कोरोना पॉजिटिव, देश में संक्रमण के आधे मामले सिर्फ 22 दिनों में सामने आए

Coronavirus cases in India
Image Source : AP

कोरोन संक्रमण के लिहाज से जुलाई का महीना भारत के लिए सबसे घातक साबित हो रहा है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है। इसमें से छह लाख सिर्फ जुलाई के महीने के पहले 22 दिनों में ही सामने आए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल जून तक जितने मामले सामने आए थे, उतने मामले जुलाई के पहले 22 दिनों में ही सामने आ चुके हैं। बता दें कि 30 जून तक भारत में कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की कुल संख्या 585,493 लाख थी।

बता दें कि जुलाई के पहले सप्ताह के बाद से हर रोज 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना को मामले सामने आ रह हैं। वहीं मौत के मामले भी जुलाई में तेजी से बढ़े हैं। 1 जुलाई को जहां भारत में ?मौत का आंकड़ा 17,400 था। वहीं 21 जुलाई को यह बढ़कर 28084 पहुंच गया। इस प्रकार सिर्फ 22 दिनों में ही देश में 11000 लोगों की जान गई हैं। 

जानिए देश में कैसे बढ़ा कोरोना का आंकड़ा

Month Cases Death
31 January 1 0
28 February  3 0
31 March 1,397 35
30 April 33,610 1,075
31 may 182,143 5,164
30 June 566,840 16,893
21 July* 1155191  28084 

एक्टिव केस की संख्या 4 लाख के पार 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 402529 हो गया है। कोरोना वायरस के नए मामले अधिक संख्या में आने और ठीक होने वालों का आंकड़ा कम होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 37148 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिस वजह से कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1155191 तक पहुंच गया है। सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। 

मौत के मामले में सातवें पायदान पर भारत 

कोरोना से मरने वालों की संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में सातवें पायदान पर पहुंच गया है। उसने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है जहां कोरोना से 28422 लोगों की जान गई है। देशभर में अबतक इस वायरस की वजह से कुल 28084 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का बढ़ता आंकड़ा और भी चिंता का कारण बना हुआ है। हालांकि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 24491 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस वायरस से देश में 724577 लोग ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page