4 जून को सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगी छ ग स्टेट वेयर हाउस पिपरिया में मतगणना कार्य


लोक सभा निर्वाचन 2024
जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने सभी तैयारियां पूर्ण

कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

खैरागढ़ 03 जून 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कक्ष में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, उप जिला निर्वचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया की लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 – राजनांदगांव के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 – खैरागढ़ में मतगणना कल दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 08:00 बजे से जिला मुख्यालय खैरागढ़ में स्थापित मतगणना केन्द्र छ.ग. स्टेट वेयर हाउस पिपरिया, खैरागढ़ में प्रारंभ होगी। मतगणना स्थलों का संपूर्ण पता, दिनांक, समय और मतगणना प्रक्रिया की सूचना पूर्व में सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रदान कर दी गयी है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना दिवस दिनांक 04 जून 2024 को जिला में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06- राजनांदगांव में सम्मिलित विधानसभा क्षेत्र – 73- खैरागढ़ की मतगणना 14 टेबल में 21 राउंड में किया जाना है। इसके लिए 03 सहायक गणना रिटर्निंग अधिकारी 42 गणनाकर्मी एवं 14 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये है
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 06 – राजनांदगांव के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 73 – खैरागढ़ के लिए श्री असगर हुसैन (SCS 2001) जम्मु काश्मिर को काउटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों / गणना एजेन्टों के लिए पृथक प्रवेश द्वार होगें तथा रिटर्निंग आफिसर/ सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं गणना में लगे अन्य कर्मचारियों के लिए भी पृथक प्रवेश द्वार होगें। सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचन एजेंटों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किये गये है। मतगणना केन्द्र पर मीडिया सेण्टर स्थापित किया जाएगा, मतगणना हॉल में मीडिया कर्मियों को किसी स्थैतिक कैमरा से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं होगी। केवल हैण्डहोल्ड कैमरे से मतदान की गोपनीयता को बनाये रखते हुए मीडिया कर्मी मतगणना कार्य का कवरेज कर सकेंगे। किसी भी गणना अभिकर्ता को हॉल में अपने मेज से अन्य मेज पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना एवं सारणीकरण की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जावेगी। अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता मात्र कागज और पेंसिल लेकर ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। गणना अभिकर्ता प्रारूप 17 C के भाग एक (अभ्यर्थी के मतदान अभिकर्ता को मतदान दिवस के दिन पीठासीन अधिकारी द्वारा दिये गये प्रारूप) लेकर आ सकेंगे। स्ट्रांग रूम को निर्धारित समय पर प्रेक्षक महोदय, RO/ARO अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि के समक्ष खोला जायेगा। उक्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की जावेगा। प्रत्येक गणना अभिकर्ता को प्रारूप 17 C का भाग 2 मतगणना के प्रत्येक चरण में दिया जायेगा एवं उसकी पावती ली जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 73 – खैरागढ़ हेतु रैंडम रूप से चयनित 05 मतदान केन्द्रों की VVPAT कागज की पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद किया जावेगा। मतदान केन्द्रों का चयन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ड्रॉ के माध्यम से प्रेक्षक महोदय, अभ्यर्थियों / अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाएगा। मतगणना दिवस को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं के राउंडवार परिणाम की जानकारी प्रातः 08:00 बजे से भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https// : results.eci.gov.in एवं Voter Helpline App के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। मतगणना के परिणाम को Trends TV LED Screens के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर भी प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है।