मतगणना स्थल की तैयारी का गणना प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त निरीक्षण


मत गणना स्थल का लिया जायजा


खैरागढ़ 03 जून 2024// गणना प्रेक्षक असगर हुसैन , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने मतगणना कार्य की तैयारियों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस पिपरिया स्थित मतगणना स्थल पंहुचे।
गणना प्रेक्षक हुसैन ने मतगणना कक्ष, टेबुलेशन कक्ष सहित यहां लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा हेतु बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, प्रवेश मार्ग, पार्किंग, सीसीटीवी के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी टांकेश्वर प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं राजस्व अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।